इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) के रीजनल पार्क (regional park) में आए दिन किसी न किसी प्री वेडिंग और रील्स की शूटिंग होता ही रहता है। लेकिन अब पहली बार रीजनल पार्क में फिल्म की शूटिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस पार्क में मंगलवार के दिन शूटिंग हुई। यहां विवाह का दृश्य फिल्माया जा रहा है। रात के समय में भी यहां फिल्म की शूटिंग हो रही है। इसलिए पार्क में लइटिंग्स भी लगाई गई है। अभी इंदौर में फिल्म की शूटिंग में अभिनेत्री नीतू कपूर के साथ विक्की कौशल के भाई और अभिनेता सनी कौशल और अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ मौजूद है।
बताया जा रहा है कि इस पार्क में फिल्म सूटकेस की शूटिंग की जा रही है। रीजनल पार्क में शूटिंग के लिए सोमवार मंगलवार का दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि इस दिन पार्क में मेंटेनेंस का काम चलता है। इस वजह से यहां भीड़ कम रहती है। लोगों की आवाजाही भी बंद रहती है। इसलिए पश्चात आगामी सोमवार को भी फिल्म की शूटिंग पार्क में की जाने वाली है। अभी कुछ पार्ट की शूटिंग की जा चुकी हैं। इसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। दरअसल, नीतू कपूर ने लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज की पहली फीचर फिल्म की कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
इंदौर के खजराना गणेश में करोड़ों में बिकी प्रसाद की दुकान, आज लगेगा बप्पा को 56 भोग
ऐसे में उनके साथ सनी कौशल और श्रद्धा श्रीनाथ दिखाई दिए थे। इनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में तालाब किनारे बैठे हुए दो सितारें नजर आ रहे हैं। आपको बता दे, इस फिल्म में मां और बेटे के बीच का खूबसूरत रिश्ता बताया गया है। इस फिल्म की जानकारी शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा था कि ‘शुभ आरंभ, लेटर्स टू मिस्टर खन्ना।’ हालांकि अभी तक इस फिल्म के नाम की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि ये सूटकेस फिल्म की ही शूटिंग हो रही है।
इस फिल्म के डायरेक्टर मिलिंद धाइमड़े है। इंदौर के अलावा इस फिल्म की शूटिंग रतलाम और उज्जैन में होने वाली है। बड़ी बात ये है कि इंदौर के रीजनल पार्क में इस फिल्म की शूटिंग के लिए मेकर्स को 25 हजार रुपये निगम को देना होंगे। पार्क में फिल्म शूटिंग के लिए 5000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से तय किए हुए है। ऐसे में कलाकारों और लोगों की प्रवेश शुल्क भी अलग से लिया जाएगा। इसके साथ ही सफाई शुल्क भी लिया जा रहा है। ऐसे में कुल मिला कर फिल्म मेकर्स को इंदौर नगर निगम को 25 हजार रुपए देने होंगे शूटिंग के लिए।