इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) के अधिकारीयों को हाल ही में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्री द्वारा चेतावनी दी गई है। बताया जा रहा है कि इंदौर के अधिकारीयों पर शिवराज सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट काफी सख्ती रवैया अपनाया हैं। दरअसल, आज इंदौर के रेसिडेंसी में उन्होंने पीडब्ल्यूडी के साथ कई विभागों के अधिकारियों की एक बड़ी बैठक ली।
इस बैठक में उन्होंने अधिकारीयों के कामों को देखते हुए साख रवैया अपनाया। साथ ही सख्ती के साथ चेतावनी देते हुए अधिकारीयों को कहा कि या तो वह अपना काम सही से कर ले या फिर अगर नहीं हो रहा है तो घर बैठ जाए। इतना ही नहीं उन्होंने इंदौर की सड़कों की हालत को लेकर कहा कि बारिश वजह से सड़कें ख़राब हो गई है।
साथ ही कई व्यवस्थाएं भी बारिश की वजह से चरमरा गई है। ऐसे में अब जल्द ही पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों द्वारा सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। इस पर जल्द ही अधिकारी एक्शन लेंगे। जानकारी के मुताबिक, बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट ने अधिकारियों पर सख्त रवैया अपनाते हुए उनके काम को लेकर कहा है कि या तो वह ठीक से काम कर ले या फिर अपने घर जाकर बैठ जाए।
दरअसल, कई इलाकों के की हालत बारिश की वजह से खराब है। लेकिन उसे अभी तक सुधारा नहीं गया है। ऐसे में तुलसी सिलावट ने अधिकारियों पर शक्ति अपनाई है। इसी को लेकर उन्होंने आज इंदौर के रेसिडेंसी में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई और ठीक से काम करने के निर्देश भी दिए।