इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) से हाल ही में सुसाइड (Suicide Case) का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक इंटीरियर डिजाइनर महिला ने देर रात फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया। महिला का नाम करुणा शर्मा था। जब महिला ने फांसी लगाई तो उसके पति ने सीसीटीवी में देखा और पड़ोसियों को कॉल कर उन्हें घर भेजा। ऐसे में पड़ोसी टाला तोड़ कर घर में घुसे। लेकिन तब तक करुणा की मौत हो चुकी थी। ऐसे में तुरंत पुलिस को बुलाया गया। जब पुलिस घर आई और छानबीन की तो घर में से पुलिस को चार पन्नो का सुसाइड नोट हाथ लगा।
जानकारी के मुताबिक, ये मामला इंदौर के स्कीम-114 स्थित कंचन विहार कालोनी का है। एडिशनल डीसीपी जोन-2 राजेश व्यास द्वारा बताया गया है कि करुणा स्कीम-114 स्थित कंचन विहार कालोनी में रहती थी। पति का नाम उत्तम शर्मा है। ये दोनों बड़े इंटीरियर डिजाइनर हैं। ये दोनों पिछले काफी समय से कर्ज से परेशान थे जिसकी वजह से दोनों को छुप छुप कर रहना पड़ रहा था। करुणा भी सोमवार के दिन ही अपने घर लौटी थी।
ऐसे में दोपहर में पति ने करुणा को कॉल किया लेकिन उसने नहीं उठाया। इसके बाद पति ने सीसीटीवी देखा। तो वह फांसी पर लटकी हुई नजर आई। ऐसे में पति ने तुरंत पड़ोसियों को कॉल किया। उसके बाद पड़ोसी ताला तोड़ कर घर में घुसे। साथ ही घर के सामने रहने वाली नर्स को भी कॉल किया। ऐसे में उसने आकर चेक किया तो महिला को मृत बताया। ऐसे में तुरंत पुलिस घर पहुंची। पुलिस को एक indoडायरी में लिखा 4 पन्नो का सुसाइड नोट मिला। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट चुकी हैं।
Indore : सुसाइड नोट में लिखा था –
करुणा ने सुसाइड नोट में मोना, प्रतिभा और आदित्य का नाम लिखा हुआ है। नोट में लिखा है कि प्रतिभा समूह( बीसी) चलाती है। ऐसे में करुणा ने इसमें अपने परिचितों के भी पैसे लगवा रखे थे लेकिन प्रतिभा ने बीसी के रुपये रोक दिए जिसकी वजह से सभी करुणा पर दबाव बनाने लग गए। आगे लिखा हैं आदित्य अग्रवाल (इंटीरियर डिजाइनर), उसके पिता कृष्णा और मां राधिका ने घर में घुस कर मारपीट और तोड़फोड़ की थी। उत्तम ने भी खूब प्रताड़ित किया।