इंदौर, आकाश धोलपुरे। शहर से सटे मानपुर के एक पिकनिक स्पॉट पर रविवार को पिकनिक मनाने गए लोगों की आफत आ गई । हालांकि, राहत की बात ये हैं कि ग्रामीणों का सहारा मिल गया, नहीं तो उफान पर आये झरने में कई लोगों की जान चली जाती।
दरअसल, घटना इंदौर से कुछ किलोमीटर दूर महू के समीप स्थित मानपुर के जोगीभड़क झरने की है। जहां आज बारिश के चलते पानी उफान पर आने पर एक के बाद एक 4 कारे बहने लगी। हालांकि कि ये रहत रही कि उस दौरान बेटलिया गांव के लोग मौके के आस पास मौजूद थे, जिन्होंने एक बड़ा हादसा टाल दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक बेटलिया ग्राम के जोगीभड़क झरने में आज पानी का बहाव अचानक तेज हो गया, जिसके चलते झरने के खुले पर खड़ी 4 कारे तेज पानी के बहाव में बहने लगी। मिली जानकारी के मुताबिक लोग पुल पर और उसके आस पास कार पार्क कर नहा रहे थे, तब ही पानी का बहाव इतना तेज हुआ कि झरना उफान पर आ गया और वहां मौजूद लोग तुरंत भाग खड़े हुए, जिनकी सहायता ग्रामीणों ने की।
बताया जा रहा है कि तेज बहाव में एक बलेनो कार बहकर नेस्तोनाबूत हो गई। वहीं 3 अन्य कारो को ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे बचा लिया। गनीमत ये रही कि इस दौरान कार में कोई सवार नहीं था, नहीं तो जान और माल दोनों का नुकसान हो जाता। फिलहाल, इस पूरे मामले का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप भी देखे और इस मौसम में कोरोना के बीच ऐसे स्थानो पर जाने के पहले सावधानी जरूर बरते क्योंकि नजर हटी और दुर्घटना घटी वाला हादसा किसी के भी साथ हो सकता है।