51 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन, जानें इसकी खासियत

Indore News : एकता सहयोग समिति छावनी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी समिति के अध्यक्ष कपिल तिवारी और आयोजन करता किशोर मीणा द्वारा मंगलवार यानी 24 अक्टूबर को रात्रि 9:00 बजे छावनी के ऊषागंज मैदान पर 51 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा समिति के किशोर मीणा ने रावण को तैयार करने वाली टीम का नाम मीडिया को बताते हुए सभी के सहयोग से इस रावण का तैयार होना बताया मोहल्ले के नागरिकों द्वारा एकता सेवा समिति गठित कर पिछले 38 सालों से इस तरह का आयोजन इलाके के आमजन मानस के लिए किया जा रहा है।

यह है खासियत

इंदौर के उषा गंज छावनी मैदान पर एकता सहयोग समिति द्वारा 51 फीट ऊंचे रावण का दहन समिति द्वारा किया जाएगा इस बार बनाए गए रावण की खासियत यह है कि बनाया गया रावण 100 फीट तक आगे और पीछे चलता है।

समिति के सदस्य ने बताया कि पिछले 38 सालों से समिति के लोगों द्वारा इस रावण को बनाया जाता है और अब तक अलग-अलग खासियत के रावण बनाए जा चुके हैं 100 फीट पटरी पर बनाया गया रावण आगे और पीछे चलेगा और दशहरे पर रावण दहन के पहले भव्य आतिशबाजी के साथ रावण का दहन किया जाएगा।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News