दोस्तों में झूठी शान की खातिर 9वीं का छात्र बन गया चोर

Avatar
Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। दोस्तों में अपनी साख बनाने की चाह में 9वीं के छात्र ने ऐसा कदम उठा लिया, कि उसके घरवाले हैरान रह गए, दरअसल इंदौर में महंगी बाइक से स्कूल जाने की चाहत और दोस्तों में अपनी झूठी शान ने 9वीं के छात्र को चोर बना दिया। छात्र अपने दोस्तों को महंगी बाइक से स्कूल आते जाते देखता था। उसके मन में भी ये शौक जागा। छात्र ने अपने पिता से बाइक के लिए जिद की। लेकिन पिता ने मना कर दिया, छात्र को लगा कि बाइक तो उसके पास होनी चाहिए भले ही उसे पाने के लिए उसे कुछ भी करना पड़ा और बस फिर छात्र ने प्लान बनाया और बाइक चोरी कर ली, लेकिन बाइक खराब होने पर जब वो उसे मैकेनिक के पास ले गया। तो उसकी चोरी पकड़ी गई।

यह भी पढ़ें … मुरैना : रेंज ऑफिसर ने टीम के साथ लकड़ी से भरी मेटाडोर को चालक सहित किया गिरफ्तार

चोरी की घटना को अंजाम देने वाला नाबालिग छात्रा सूरज नगर का रहने वाला हैl स्कूल में दोस्तों को महंगी बाइक से आता देख उसने कई बार परिवार से बाइक दिलाने की बात कहीl लेकिन पिता ने उसे बाइक नहीं दिलवाई। दोस्त भी उसे कई बार बाइक दिखाकर चिढ़ाते थे। नाबालिग छात्र ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले स्कूल में दोस्तों ने बाइक ना होने की बात पर उसे तंज कसा था। दोस्तों के तंज के बाद उसने टेलीफोन नगर से एक बाइक चुराई और उसे लेकर सीधे स्कूल पहुंच गया। दोस्तों को उसने बताया कि पिता ने उसे बाइक दिलाई है और दोस्तों के साथ उसने फोटो भी खिंचवाएl लेकिन छात्र की यह हरकत छुप न पाई कुछ दिन बाद ही गाड़ी अचानक बंद होने पर वह मैकेनिक के पास ले गया। मैकेनिक ने उससे बाइक की कुछ जानकारी पूछीl लेकिन नाबालिग छात्र कुछ बता नहीं पायाl जिसके बाद बाइक नंबर के आधार पर मैकेनिक ने बाइक मालिक को फोन लगाकर बुलाया। गाड़ी मालिक को देखकर छात्र फरार हो गयाl असली मालिक ने इस घटना की जानकारी पुलिस में दी हालांकि बाइक चोरी की घटना थाने में दर्ज थी, जिसके बाद पुलिस ने छात्र से जब पूछताछ की तो उसने सच उगला। बेटे की इस हरकत से अंजान परिजनों को जब घटना का पता चला तो वह भी दंग रह गए।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur