Mandi Bhav: मांग अच्छी होने की वजह से मूंग के दाम बढ़े, उड़द दाल में आई गिरावट, यहां पढ़े प्रदेश का मंडी भाव

Mandi Bhav: मंडी में बीते दिन चना दाल के साथ काबुली चना के भी दाम बढ़े। वहीं मांग अच्छी होने की वजह से मूंग के दाम में तेजी देखी गई, जबकि उड़द दाल के दामों गिरवाट देखी गई। वहीं, कंटेनर में डॉलर चना 11200 रुपये तक बिका। यहां पढ़िए मध्य प्रदेश मंडी के हर दिन के ताजा भाव।

Saumya Srivastava
Published on -

Mandi Bhav: मध्य प्रदेश के इंदौर मंडी में बीते दिन अच्छी मांग होने की वजह से मूंग के दामों में तेजी देखा गया। वहीं चना कांटा और चना दाल के भाव भी पहले के मुकाबले बढ़ गए। जबकि उड़द दाल के दामों में गिरावट जारी रहा। इस समय कंटेनर में डॉलर चना 11200 से लेकर 11300 रुपये तक बिका। यहां पढ़िए अनाज और सब्जियों के सटीक मंडी भाव।

चना कांटा और दाल के भाव बढ़े

बीते दिन इंदौर मंडी में अनाज के दामों में बदलाव देखने को मिला। यहां पर दालों के दाम के साथ साथ चना के भी भाव बढ़े। इस समय चना कांटा 6500 रुपये तक के भाव से बिका वहीं, आवक कम होने की वजह से काबुली चना के दाम में सुधार देखा गया। जबकि, डॉलर चना 11200 से लेकर 11300 रुपये तक बिका।

Continue Reading

About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava