Indore News : मणिपुर में चल रही हिंसा के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित परिसर में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्र संगठन को रोकने की पूरी कोशिश की। तभी छात्र, नेता और पुलिसकर्मी के बीच गुत्थम-गुथ्थी हो गई।
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
बता दें कि महिलाओं पर हुए अत्याचार और मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर विरोध अब इंदौर में भी देखने को मिल रहा है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बैनर तले छात्र संगठन ने प्रधानमंत्री मोदी पर कई आरोप लगाएं और हुई हिंसा के पीछे मणिपुर के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। वहीं, संगठन के जिला अध्यक्ष रजत पटेल ने मणिपुर हिंसा में शामिल आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात की।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट