Indore News : इंदौर के 30 यात्री बालटाल के हैलीपेड पर फंसे, पहलगाम मार्ग भी किया गया बंद

Indore News : जम्मू कश्मीर में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। ऐसे में अमरनाथ यात्रा पर पहुंचे यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यात्री मौसम ज्यादा खराब होने की वजह से कहीं पर फंस गए हैं तो कुछ यात्रियों को उनकी सुरक्षा के लिए बेस कैंप में पहुंचा दिया गया है। अभी हाल ही में जानकारी सामने आई है कि बालटाल के हैलीपेड पर इंदौर के सुखलिया क्षेत्र से गए 30 यात्री फंसे हुए हैं।

Indore : आज हेलीकाप्टर से यात्रा पर निकले थे यात्री

इंदौर के ये सभी यात्री हेलीकॉप्टर से अमरनाथ यात्रा कर रहे थे लेकिन मौसम ज्यादा खराब होने की वजह से एविएशन कंपनी ने अपने हेलीकॉप्टरों को खड़ा कर दिया। अब वह उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। इस वजह से सभी यात्री बालटाल पर फंसे हुए हैं। इतना ही नहीं कई यात्रियों को होटल से बाहर निकलने के लिए भी मना कर दिया गया है। वहीं पहलगाम के रास्ते जो बेस कैंप लगाए गए हैं उसमें रास्ते में फंसे यात्रियों को भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, सुखलिया क्षेत्र से अशोक खंडेलवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि उनका ग्रुप आज आगे की यात्रा करने के लिए निकला था। लेकिन मौसम ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया। जब अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी यात्रा कब शुरू होगी, इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। चारों और पहाड़ से जमीन तक बादल आ गए हैं, क्योंकि अभी मौसम जल्दी नहीं खुलने वाला है।

वहीं पहलगाम के रास्ते भी अभी यात्रा के लिए बंद कर दिए गए हैं, जिसमें इंदौर के सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। सभी इंदौर से यात्रा के लिए एक हफ्ते पहले रवाना हुए थे। गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में मौसम में लगातार बदलाव होते रहते हैं। कभी बारिश होती है तो कभी अचानक धूप निकल आती है। ऐसे में जैसे ही मौसम साफ होगा यात्रा को शुरू कर दिया जाएगा।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News