बिग बॉस्केट के मैनेजर ने कंपनी से तंग आकर जहर खाकर किया सुसाइड

इंदौर, आकाश धोलपुरे| करीब 5 साल से एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में कार्यरत मैनेजर को पता भी नही था कि एक दिन ऐसा आएगा कि उसकी दिन रात की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और उसे उसकी नौकरी के कारण इस दुनिया से रुखसत होना पड़ेगा। घटना इंदौर (Indore) की है जहां एक ऑनलाइन कंपनी बिग बॉस्केट (Online Company Big Basket) में काम करने वाले मैनेजर ने खुदकुशी (Suicide) कर ली।

परिजनों का आरोप है कि 38 वर्षीय मैनेजर मितेश मित्तल निवासी एप्पल रीजेंसी अग्रसेन नगर पर कंपनी के उच्च प्रबंधन की ऑडिट टीम द्वारा दबाव बनाया जा रहा था जिसके चलते उसने प्राणघातक कदम उठाया है। बता दे कि कंपनी द्वारा की जा रही ऑडिट में कई कर्मचारियों से सवाल जबाव किये जा रहे है और हर रोज मृतक मितेश सहित अन्य कर्मियों से सुबह 9 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक काम कराया जाता था। परिजनों के बयानों पर गौर किया जाए तो मैनेजर से बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार किया जा रहा था और अंत मे ऑडिट टीम ने बिग बॉस्केट को हुए 3 करोड़ रुपये के नुकसान मैनेजर मितेश मित्तल को ठहरा दिया और वसूली के लिए दबाव बनाने लगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News