ग्रामीण अल्पसंख्यक समझदार, वो जानते हैं इस कानून से नहीं जाएगी नागरिकता: उषा ठाकुर

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। 

अपने बयानों से देशभर में कई दफा सुर्खियां बंटोरने वाली महू की बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने इंदौर में एक बड़ा बयान नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिया है। बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने सोमवार को इंदौर में देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े किये है और उन्होंने कहा कि नागरिकता संसोधन विधेयक के विरोध प्रदर्शन करना  नागरिकता बिल के विरोध में प्रदर्शन करना राष्ट्रद्रोह है। वही उन्होंने कहा कि जो संवेदन शून्य हो गए है जिनमे मानवता नही हैं और जो संविधान को नहीं मानते हैं ऐसे ही लोग नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करेंगे। साथ ही महू विधायक उषा ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्र के अल्पसंख्यक लोंगो की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अल्पसंख्यक भाई-बहन समझदार है, वह जानते है कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं छिनी जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News