10 सेकंड में विस्फोटक से उड़ाई 4 मंज़िला अवैध इमारत, देखें वीडियो

इंदौर।
मध्यप्रदेश में नगर निगम और प्रशासन द्वारा भूमाफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत धमाकेदार कार्रवाइयां जारी है।आज इंदौर में न्याय नगर एक्सटेंशन कॉलोनी में चार मंजिला अवैध इमारत को विस्फोटक से उड़ाया गया।महज 10 सेकंड भी नहीं लगे और पूरी इमारत को जमींदोज कर दिया गया। 4 मंजिला मकान देखते ही देखते भर-भराकर मलबे में तब्दील हो गया।स्थानीय लोगों के विरोध की आशंका में पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया

दरअसल,यह बिल्डिंग शहर निवासी बाबूलाल गौर की थी, तोड़ने से पहले मालिक को नोटिस दिया गया था । क्योकि गौर ने शासकीय ज़मीन पर कब्ज़ा कर उस पर आलीशान मकान बनवा लिया था।इसके लिए बाबूलाल ने न तो निर्माण की अनुमति ली थी और न ही मकान का नक्शा नियमों के मुताबिक बनवाया था। निगम को जब अवैध निर्माण की खबर मिली तो निगम अमले ने पहले मकान पर नोटिस चस्पा किया था। नोटिस का जवाब न मिलने पर निगम ने कार्रवाई का फैसला किया ।

इंदौर नगर निगम में अपर आय़ुक्त संदीप सोनी ने कहा कि सरकारी जमीन पर बिल्डिंग का अवैध निर्माण किया गया था। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के मालिक को पहले नोटिस दिया गया था और जरूरी कागजात उपस्थित करने के भी निर्देश शासन की ओर से दिए गए थे। मकान मालिक ने जो दस्तावेज प्रस्तुत किए, उसके अनुसार बिल्डिंग का निर्माण अवैध तरह से किया गया था।

विस्फोट विशेषज्ञ सरवटे ने बताया कि निगम से निर्देश मिले थे, जिसके बाद इमारत में विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया गया। बारूद के रूप में इमल्शन एक्सप्लोजिव का उपयोग किया गया। सामान्य विस्फोट एक्सप्लोजन मैथड से किए जाते हैं, लेकिन आसपास सघन रहवासी क्षेत्र होने के कारण इम्प्लोजन मैथड से भीतरी विस्फोट कर बिल्डिंग गिराई गई। इससे मलबा-पत्थर बाहर नहीं उड़ते।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News