अनूठा मामला : इंदौर में अधिकारी की पत्नि के जले बाल का मामला पहुंचा थाने, 3 पर प्रकरण दर्ज

इंदौर,आकाश धोलपुरे। इंदौर (indore) की विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) के पास एक ऐसा मामला पहुंचा है जिसके बाद एक नामी सैलून की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ गया है। आरोप है कि महू के एक अफसर की पत्नि विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित प्रिंसेस बिजनेस स्काय पार्क स्थित एफटीवी सैलून पर गई थी। जहां अफसर की पत्नि को उम्मीद थी कि उनके बाल पहले से भी आकर्षक हो जाएंगे लेकिन अफसर की पत्नि का आरोप है कि घटिया किस्म के केमिकल का उपयोग उनके बालों पर किया गया है। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद विजय नगर पुलिस ने सैलून संचालक सहित 3 लोगो पर प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़े…पीसीबी के पूर्व चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा – बीजेपी के इशारे पर चल रहा विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”