Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां देर रात कार पलटने से कार चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल पहुंचाया है। साथ ही मामले की जांच जारी है।
चचेरे भाई ने कही ये बात
मामले को लेकर चचेरे भाई अक्षय ने कहा कि रात 2 से ढाई बजे के बीच वह कार से घूमने निकले थे। तभी टर्न लेते समय राडामंडल के समीप सामने से आए वाहन का लाइट गाड़ी चला रहे युवक के मुंह पर पड़ा, जिससे गाड़ी अनबैलेंस हो गई और पलटी खा गई। जिसके कारण एक युवक गाड़ी के बाहर जा गिरा जबकि दूसरा युवक बेहोश हो गया। उसी समय ये हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। दोनों कश्यप आई टी कंपनी में कार्यरत थे।
जांच जारी
वहीं, थाना तेजाजी नगर के जांच अधिकारी एएस आई विष्णु चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आखिर क्या बात है इसका पता लगाया जा रहा है।
इंदौर, शकील अंसारी