Indore News : इंदौर में हिट एंड रन से जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसमें चेकिंग के दौरान खड़े एक पुलिसकर्मी पर चार पहिया वाहन चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए जवान को घायल कर दिया इस पूरे मामले में पुलिस ने वाहन चालक का पीछा कर उसे पकड़ लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
लसूडिया थाना क्षेत्र में हिट एंड रन से जुड़े मामले में क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा बताया गया कि चेकिंग के दौरान आरक्षक ओर तमाम पुलिस कर्मियों के साथ चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे कि तभी चार पहिया वाहन से एक वाहन चालक तेजी से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वहां पहुंचा जिसे रोकने के लिए पुलिस कर्मियों ने इशारा किया। लेकिन वह नहीं रुका और चार पहिया वाहन घोर लापरवाही से रिवर्स लेते वक्त मनीष पटेल नामक आरक्षक पर वाहन चढ़ा दिया जिसके कारण मनीष पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया है घायल पुलिसकर्मी को देख मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने तुरंत हरकत में आए और वाहन को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन वह भाग गया लेकिन तत्काल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया। जहां पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है।
इस पूरे मामले में एमपी 09 सीयू 6088 नंबर के आधार पर वाहन चालक को पकड़ लिया गया है जो कि एक इंजीनियर है और लसूडिया का ही रहने वाला है जिसका नाम अतुल शर्मा है फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है साथ ही उसका वाहन भी जप्त कर लिया है इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट