आपसी रंजिश में बदला लेने के लिए कार में आग लगाई, CCTV में कैद हुए आरोपी, 1 गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) में दीपावली (Deepawali) की रात को पटाखा जलाने को लेकर शुरू हुए विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। मामला यहां तक पहुंच गया कि मुख्य आरोपी (Main Culprit) के कहने पर दूसरे आरोपी ने सुनसान रात में फरियादी की कार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और फरार हो गया। घटना इंदौर के बाणगंगा थाना के क्षेत्र के कुशवाह नगर की है। जहां रात में स्टेशनरी संचालक मनीष मौर्य के घर के बाहर खड़ी कार में एक बदमाश ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

यह भी पढ़ें…Mandsaur News : डोडा चूरा तस्कर को पुलिस ने पकड़ा, 1 लाख 80 हजार का माल जब्त

बता दें कि आरोपी आग लगाने के बाद भागता हुआ सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) में कैद हो गया। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार में आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ ही आरोपी जिसने साजिश रची थी वो अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। आपको बता दें कि एक बदमाश रवि उर्फ़ दीनू राजपूत निवासी कुशवाह नगर को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज डेवलप कर गिरफ्तार कर लिया है तो उसका साथी सागर साहू फरार है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur