Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के द्वारिकापुरी थाने में एक महीने पहले बिहाई गई एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान नव विवाहिता ने पुलिस के सामने पिछले एक महीने में पति और ससुराल पक्ष द्वारा दी जा रही शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत की। वहीं, पलिस ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में आगे विवेचना शुरू कर दी है।
एक महीने से लगातार कर रहे प्रताड़ित
इंदौर के द्वारकापुरी थाना में नव विवाहिता द्वारा एक महीने पहले हुई शादी में लगातार परेशान और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। नव विवाहिता द्वारा थाने पर दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर डीसीपी जोन 4 ऋषिकेश मीणा ने पीड़िता की शिकायत को बताते हुए कहा कि थाने में उपस्थित होकर पीड़ित ने बताया कि एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई है और पिछले एक महीने में पति और ससुराल पक्ष लगातार परेशान कर रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
डीसीपी ने आगे बताया कि दो-तीन दिन पहले पीड़िता के साथ आरोपी पक्ष ने मारपीट करते हुए उसके सर के बाल काटे और आग लगाने की कोशिश भी की, जिससे महिला की साड़ी भी जल गई। थाने पहुंची महिला ने जब अपने साथ गुजरी परेशानी बताई तो पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई को शुरू कर दी है।
जांच के लिए बनाई गई टीम
इंदौर डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने ये भी कहा कि मामला गंभीर है और मामले में जांच के लिए एक टीम बनाई गई है, जोकि हर पहलू पर बारीकी से जांच करेगी। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट