Indore News: अमेरिकी नागरिक के प्लॉट पर कब्जा के लिए रचा चक्रव्यूह, 5 गिरफ्तार

indore

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) में अमेरिकी नागरिक(American citizen) के खाली पड़े प्लॉट पर फर्जी रजिस्ट्री (Fake registry) करवाकर प्लाट को बेचने के अपराध में एरोड्रम पुलिस (Indore Police)) ने आज अपनी पूरी जांच करते हुए एक महिला सहित 5 आरोपियों पर निशाना साधकर हिरासत में लिया है जिनमे से 2 को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।

अनूपपुर कलेक्टर की चेतावनी- ऐसा नहीं किया तो रुकेगा तहसीलदारों का वेतन

दरअसल, आरोपियों द्वारा रचे गए चक्रव्यूह को पुलिस ने ऐसा तोड़ा कि एक एक कर सब बाहर आ गए। पुलिस ने अपराध में सब रजिस्टर ऑफिस जाकर फोटो (Photo) के आधार पर आरोपियों की जानकारी जुटाई उसके बाद इस अपराध में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनसे अब पुलिस पूछताछ कर रही है।बता दे कि आरोपियों ने बड़ी चालाकी से खाली प्लॉट देखकर सोचा की उस पर कैसे कब्जा किया जाए। इसके बाद आरोपियों ने धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)