बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन रैली में तिरंगा लहराने पर चुनाव आयोग में शिकायत

Avatar
Published on -
-Complaint-in-the-Election-Commission-on-floating-the-Tricolor-in-the-nomination-rally-against-BJP-candidate

इंदौर| इंदौर में नामांकन के अंतिम दिन अलग अलग राजनीतिक पार्टियों ने रैली निकाली जो एक तरफ तो पुलिस प्रशासन के लिए मुसीबत थी वही दूसरी और  राजनीतिक दल के आकाओ के लिए भी|  क्योंकि शहर के ह्रदय स्थल राजबाड़ा पर हंगामे की स्थिति खड़ी हो गई थी। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल और प्रवक्ता गिरीश जोशी अचानक जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शंकर ललवानी की राजबाड़ा से कलेक्टर कार्यालय तक निकलने वाली रैली मैं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी के वाहन के आगे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को लहराया जाने की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से की।

शिकायतकर्ताओ ने बताया कि आदर्श आचार सहिंता में किसी भी राजनैतिक दल द्वारा अपने प्रचार में राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग नही किया जा सकता मगर भाजपा प्रत्याशी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग किया गया,जो कि सीधे सीधे आदर्श आचार सहिंता का उलंघन है। जिसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित मय चित्रों ओर वीडियो के साथ शिकायत की गई है|  शिकायत मैं कहा गया है की भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के विरुद्ध आदर्श आचार सहिंता के उलंघन की कार्यवाही की जाए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News