कांग्रेस विधायक का आरोप-बेटा बेच रहा रेमडेसिविर इंजेक्शन, मंत्री चूड़ी पहन घर बैठे है

कांग्रेस विधायक

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Congress MLA Sanjay Shukla) ने शिवराज सरकार (Shivraj Government) में कैबिनेट मंत्री और कोरोना प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) पर गंभीर आरोप लगाए है।कांग्रेस विधायक का आरोप है कि सिलावट के बेटे पुत्र चिंटू सिलावट और परिवार के लोग इंजेक्शन को ऊंचे दामो पर बेच रहे है वही दूसरी ओर मंत्री जी घर में चूडियां पहन कर बैठे हुए है।

मप्र में हड़ताल पर जाने की तैयारी में जूनियर डॉक्टर्स, कोरोना मरीजों की होगी फजीहत

दरअसल, कोरोना की दूसरी वेव के शुरू होने के बाद से सक्रिय नजर आ रहे कांग्रेस विधायक प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ से मिले और उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पूर्व सीएम को प्रशासन और सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया। पूर्व सीएम से मिलने के बाद कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) समर्थक और  इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और उनके परिवार पर आरोपो की झड़ी लगा दी और कहा कि बेटा इंजेक्शन को ऊंचे दामो पर बेच रहा है और मंत्री जी घर में चूडियां पहन कर बैठे हुए है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)