इंदौर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश के अवैध निर्माण पर निगम का एक्शन

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

 माफियाओ पर जारी कार्रवाई के चलते शनिवार को इंदौर नगर निगम ने शहर के पाश इलाके के एक अवैध निर्माण को माफिया मुक्त कराया। निगम की कार्रवाई इंदौर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश साजिद चंदनवाला के श्री नगर एक्सटेंशन स्थित नाले पर बने अवैध निर्माण पर की गई। अतिक्रमण कारवाई शुरू होते ही रसूखदार माफिया वर्षो पुराने अवैध निर्माण को सही अंजाम तक पहुंचाने के में निगम की टीम जुटी हुई है। हिस्ट्रीशीटर साजिद चंदनवाला पर इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाने पर करीब 48 से ज्यादा केस दर्ज है और वह लिस्टेड गुंडा भी है । राजनीतिक दलों में अच्छा खासा रसूख रखने वाले चंदन वाला पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी लेकिन कमलनाथ सरकार के ऑपरेशन क्लीन के चलते प्रदेश भर में पुलिस और प्रशासन द्वारा माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते अकेले आर्थिक राजधानी में कई रसूखदारो के रसूख छिन्न भिन्न हो गए। जानकारी के पॉश कॉलोनी का फायदा उठाकर साजिद चंदनवाला के रेस्टोरेंट पर देर रात तक  अनैतिक गतिविधियां संचालित की जाती थी। वही माफिया के राज में 20 से अधिक दुकाने और मकान सहित अन्य अवैध निर्माण थे जिनको हटाने की कार्रवाई निगम द्वारा जारी है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News