Indore News: कलेक्टर की जनसुनवाई में उमड़ी भीड़, 200 से अधिक समस्याओं का हुआ निराकरण

Sanjucta Pandit
Published on -

Indore News : इंदौर में हर मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर-दराज से लोग अपनी समस्याओं को लेकर यहां पहुंचे हैं। इसी कड़ी में आज की जनसुनवाई में लोगों की काफी ज्यादा भीड़ उमड़ी। पिछले मंगलवार को लंबी कतार लगी थी तो वहीं इस बार की कतार उससे भी बड़ी थी। बता दें कि सुबह 11 बजे के पहले से ही लोग कता लगा कर खड़े हो गए थे। दोपहर तक जनसुनवाई 200 से अधिक आवेदन कतार में खड़े थे।

Indore News: कलेक्टर की जनसुनवाई में उमड़ी भीड़, 200 से अधिक समस्याओं का हुआ निराकरण

समस्या का किया जाता है निराकरण

बता दें कि कलेक्टर द्वारा प्रत्येक आवेदक को ध्यान से सुनकर उनकी समस्या का निराकरण किया जाता है। कलेक्टर इलैया राजा टी द्वारा जरूरतमंद को शिक्षा अथवा रोजगार सहित अन्य तरह की जरुरत के लिए तुरंत सहायता मुहैया कराई जाती है। हर सप्ताह कलेक्टर द्वारा दो या तीन लोगों को रेड क्रॉस सोसायटी फंड से आर्थिक सहायता दी जा रही है।

इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News