Indore News : इंदौर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है और 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 6 साइकिल जब्त किए गए हैं। जिसकी कीमत 1,20,000 रुपये बताई जा रही है। जिनपर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, दोनों आरोपियों से पुछताछ की जा रही है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
चोर तो चोर होते है, कोई कार चुराते है तो कोई ट्रक को अपना निशाना बनाता है। जिसपर लगाम कसने के लिए हाल ही में जोन 2 के अभिषेक आनन्द और अमरेंद्र सिंह ने एक विशेष टीम का गठन किया। जिसके बाद महंगी साइकिल चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी शाहीबाग कालोनी खजराना के निवासी बताए जा रहे हैं।
ये लोग हुए शामिल
इस कार्य में कनाडिया के थाना प्रभारी निरीक्षक के पी यादव, सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, प्रआर. मोहन पाटीद्वार, आर. मोनू रघुवंशी, आर. रामभजन, आर. सतेन्द्र राठौर आर. 1397 बलराम सिकरवार, आर. प्रदीप कश्यप की प्रमुख भूमिका रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट