इंदौर| इंदौर के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहाँ एक माँ ने अपनी हो बेटी पर घासलेट डालकर उसे जिंदा जला दिया। बेटी का सिर्फ इतना कसूर था कि वह अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी जबकि परिजन उसकी शादी समाज के ही किसी लड़के से करने वाले थे। वही लड़की को काफी समझाइश भी दी गई लेकिन बेटी समझने को तैयार नही थी जिसके बाद लड़की की माँ ने घासलेट डालकर पहले लड़की को जलाया फिर खुद ने भी घासलेट डालकर आग लगा ली। पत्नी और बेटी को जलता देख पिता आशाराम बचाने आया तो आग की चपेट में आने से उसके हाथ भी जल गए| पुलिस ने महिला और युवती को इलाज के लिए एम.वाय. पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई ।
दरअसल, घटना इंदौर के बड़गोंदा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बड़गोंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले आशाराम और संतरा अपनी जवान बेटी की शादी के लिए लड़का ढूंढ रहे थे लेकिन जब लड़की ममता को इस बात का पता चला तो उसने परिजनों को शादी के लिए मना कर दिया और लव मैरिज की बात करने लग गई | लेकिन जब परिजनों ने उसे समझाया कि इससे परिवार की काफी बदनामी होगी लेकिन ममता समझने को तैयार नही थी | काफी देर समझाने के बाद जब बेटी ममता समझने को तैयार नही थी तो माँ संतरा ने बेटी ममता पर केरोसिन डालकर आग लगा दी । जिसके बाद संतरा ने भी अपने ऊपर घासलेट डालकर आग लगा ली| जब आग लगने की सूचना घर के बाहर बैठे पिता आशाराम को लगी तो वह आग बुझाने के लिए घर के अंदर गया जहाँ दोनो को बचाने में वह भी झुलस गया| देर रात माँ और बेटी को इलाज के लिए एम.वाय. हॉस्पिटल लाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई| इधर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।