DAVV News : इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आज यानी 16 जुलाई से यूजी फर्स्ट ईयर की परीक्षा शुरू हो चुकी है। जिसमें 60 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए हैं। जिसके पहले दिन फाउंडेशन का पेपर लिया गया। बता दें कि पिछले दिनों आयोजित परीक्षा के पेपर लीक हो जाने के बाद आज फिर से परीक्षा शुरू हुई है। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से हर व्यापक कदम उठाए गए हैं, कड़ाई से निगरानी रखी जा रही है।
बनाया गया फ्लाइंग स्क्वायड
DAVV के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष तिवारी ने बताया कि करीब 65 हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं जोकि इस सत्र की सबसे बड़ी परीक्षा है। आगे उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से फ्लाइंग स्क्वायड बनाया गया है, जिन्हें हर एक परीक्षा केंद्र पर विजिट करना था। साथ ही 10 से 12 कॉलेज ऐसे हैं, जहां पर आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, जो पूरे दिन मौके पर मौजूद रहेंगे। डॉ. तिवारी ने आगे यह भी बताया कि परीक्षा से संबंधित पूरा काम कैमरे के सामने किया गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दरअसल, पिछले दिनों हुए घटनाक्रम से सबक लिया गया है। हाल ही में शुरू हुई परीक्षाओं में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे गए हैं। डॉक्टर तिवारी ने यह भी कहा कि कॉलेजों में पहुंच गए पेपर की रिसिप्ट भी मंगवाई गई है, जो पुलिस थाने में जमा करनी थी। अधिकांश कॉलेज ने वह रिसिप्ट पहुंचा दी है और कुछ कॉलेज परीक्षा समाप्त होने के बाद पहुंचाएंगे।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट