दिहाड़ी मजदूरों का राम मंदिर निर्माण के लिए अनूठा सहयोग, एक दिन की मजदूरी दी

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों श्री राम मंदिर निर्माण के लिये निधि समर्पण अभियान के तहत चन्दा दिया जा रहा है। हैरत की बात ये है कि राम भक्तों द्वारा अपने अंशदान के लिए कुछ ऐसा किया जा रहा है जो सबकी सोच से परे है। इंदौर के बेटमा ग्रामीण क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरों ने एक अनूठा उदाहरण पेश किया है।

यहां राम मंदिर निर्माण के लिए न तो लाखों, करोड़ों रुपए का दान दिया गया और ना ही किसी ने बड़े दावे किए। दरअसल, बेटमा के 30 दिहाड़ी मजदूरों ने आस्था, भक्ति और समर्पण की मिसाल पेश कर अपनी एक दिन की कमाई प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की है। मजदूरों की भक्ति ने यह साबित कर दिया है कि समर्पण के लिए आपका धनवान होना जरूरी नहीं है बल्कि आपके मन मे प्रभु के प्रति सच्ची श्रद्धा और भक्ति ही काफी है


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।