जैन समाज की नाराजगी आई सामने, राजनीतिक दलों पर लगाया अनदेखी का आरोप

Published on -
mp election 2023

INDORE  NEWS : विधानसभा चुनाव में जैन समाज की अनदेखी करने से जैन समाज ने एक पत्रकार वार्ता करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है, इंदौर के समग्र जेन समाज ने एकत्रित होकर भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों पर विधानसभा चुनाव में पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए मीडिया से कहा कि भाजपा ने पूर्व पार्षद और प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू कांग्रेस से डॉक्टर अक्षय बम स्वप्निल कोठारी और अखिलेश शाह को टिकट न देने पर नाराजगी जाहिर की पत्रकार वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का नाम लेकर जैन समाज के समाज जनों ने समाज को अनदेखा करना बताया।

जैन समाज के उम्मीदवारों की अनदेखी पर नाराजगी

जैन समाज द्वारा ली गई पत्रकारिता के दौरान मंच पर बैठे जैन समाज के जिम्मेदारों ने विधानसभा चुनाव में जैन समाज के उम्मीदवारों की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर करते हो प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं तक अपनी आवाज पहुंचने का एक प्रयास किया है जैन समाज को लेकर मंच से यह भी कहा गया कि समाज अहिंसावादी समाज है उज्जैन समाज के लोगों की संख्या लाखों में है ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने चार नाम बताते हुए चारों ही लोगों का शिक्षा मिट्टी और अपने-अपने परियों के प्रति कई सालों से समर्पण की भावना बताते हुए दोनों ही पार्टियों पर आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने समाज के तीन चार उम्मीदवारों को अनदेखा किया है।

लेंगे कड़ा फैसला 

पत्रकारों के द्वारा किए गए सवाल, क्या आने वाले चुनाव में जैन समाज बहिष्कार करेगा तो इसका जवाब देते हुए मंच से यह कहा गया कि आगामी दो से तीन दिनों में समाज के हजारों लोग एक जगह पर इकठ्ठा होकर फैसला करेंगे लेकिन चुनाव के बहिष्कार जैसी कोई बात नहीं कही।  मंच से पत्रकारों से बात करते हुए समाज को और समाज के उन लोगों को जिनके लिए पार्टी से उम्मीद थी उनको लेकर यह भी कहा गया पढ़े लिखे और शिक्षित लोगों को दोनों ही पार्टियों ने नकारा है।

इंदौर से शकील सिकंदर की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News