कोरोना का असर हवाई सेवा पर बरकरार, इंदौर में यात्रियों की कमी के चलते उड़ाने कैंसिल

non stop flights

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में लगातार अभी भी उड़ानों पर कोरोना का असर नजर आ रहा है, गौरतलब है की कोरोना के असर के कारण यात्रियों की कम संख्या के चलते इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रोजाना उड़ानों को कैंसिल करना पड़ रहा है, वही रविवार को ही कई शहरों की 20 उड़ानें निरस्त हुई हैं। हालांकि अब कोरोना के मामलों में कमी आने पर इस बात की संभावना जताई जा रही है,कि फरवरी में फिर से यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो जाएगी। कोरोना के डर के कारण यात्री सफर नहीं कर रहे थे। घाटे से बचने के लिए एयर लाइंस लगातार उड़ानें निरस्त कर दी जा रही थी।

यह भी पढ़े.. MP News : प्रदेश के पुलिसकर्मियों को मिलेगा लाभ, 1 मार्च 2022 से शुरू होगी व्यवस्था, आदेश जारी

एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को प्रयागराज,जोधपुर, जबलपुर, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों की 20 उड़ानें निरस्त हुई है। इनमें से कई शहर ऐसे हैं। जिनके लिए केवल एक मात्र ही सीधी उड़ान थी। अब इन शहरों के यात्रियों को जाने के लिए या तो अगली उड़ान तक का इंतजार करना होगा या फिर उन्हें किसी दूसरे शहर होते हुए यहां तक पहुंचना होगा। बीते 15 जनवरी के बाद से उड़ानों के निरस्त होने के मामलों में वृद्धि हो गई है । प्रबंधन से मिले आंकड़ों के अनुसार दिसंबर और जनवरी के बीच तुलना करने पर करीब 44 परसेंट की गिरावट आई है। शुरू में यात्रियों ने फ्लाइट कैंसिल होने पर जमकर हंगामा भी मचाया, वही अब यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी एक दिन पहले दी जा रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur