इंदौर के मध्य स्थित बाजारों से हटाया अतिक्रमण, निगम ने इसलिये दिया कार्रवाई को अंजाम

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मप्र (MP) आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के ह्र्दयस्थल राजबाड़ा (Rajwada ) और उसके आस पास स्थित बाजारों पर मंगलवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां निगम ने एक बार फिर बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त कमाल खान के राजबाड़ा महालक्ष्मी मंदिर के पास स्थित अतिक्रमण को भी निगम की टीम ने हटा दिया।

यह भी पढ़ें…इंदौर में वायरल फीवर का वार, अब डेंगू भी मचा रहा आतंक !

दरअसल, रक्षा बंधन के पहले नगर निगम ने राजबाड़ा, गोपाल मंदिर, इमाम बाड़ा, सराफा, आड़ा बाज़ार और बर्तन बाज़ार से अतिक्रमण हटाया था। जिसके बाद पथ विक्रेताओं ने प्रदर्शन कर रियायत देने की मांग की थी। जिस पर निगम ने रक्षा बंधन के दौरान रियायत दी थी लेकिन दुकानदारों ने फिर से इन बाजारों में अतिक्रमण कर लिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur