हिंगोट युद्ध में जमकर चले आग के गोले, दर्जनभर लोग घायल

इंदौर/गौतमपुरा। दीवाली के दूसरे दिन सोमवार शाम को  इंदौर से 55 किमी दूर गौतमपुरा में  दो गांवों के ग्रामीणों के बीच हिंगोट युद्ध का आयोजन हुआ| सालों पुरानी इस परंपरा को निभाने भगवान देवनारायण मंदिर के पास युद्ध मैदान पर तुर्रा और कलंगी दल योद्धा आपस में जमकर भिड़े, एक-दूसरे पर जलते हुए हिंगोट से हमला किया। परंपरा निभाने के नाम पर खेले जाने वाले मौत के इस खेल को देखने के लिए हजारों लोग जुटते हैं| हर साल इस युद्ध में कई लोग घायल हो जाते हैं| कुछ अपनी जान भी गँवा चुके हैं| इस बार भी दर्जन भर लोग घायल हुए हैं| 

 आसपास सहित अनेक जिलों व देश के कई स्थानों से आए दर्शक इस रोमांचक युद्ध को देखने के लिए पहुंचे । दोनों दलों के प्रतिनिधि जब एक दूसरे पर जलते हुए हिंगोट फेंक रहे थे तब लग रहा था कि दोनों ओर से मानों अग्निबाण चलाए जा रहे हैं। इस बार प्रशासन ने दर्शकों की सुरक्षा के लिए आठ फीट ऊंची जाली मैदान में लगाई थी।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News