FRC new rules: एफआरसी ने आगामी शिक्षा सत्र के लिए तय की कॉलेजों की फीस, अब मनमानी लेटफीस नहीं ले सकेंगे कॉलेज

Rishabh Namdev
Published on -

FRC new rules: इंदौर के कॉलेजों ने आने वाले शिक्षा सत्र के लिए हॉस्टल फीस को 7500 रुपए प्रति सेमेस्टर तय किया है। इसके अनुसार, कोई भी कॉलेज इससे अधिक फीस छात्रों से नहीं ले सकता है। दरअसल यह निर्णय एडमिशन एंड फीस रेगुलेटरी कमेटी (एफआरसी) ने आगामी शिक्षा सत्र को देखते हुए लिया है। गौरतलब है की हर वर्ष कॉलेजों पर फीस को बढ़ाने के आरोप लगते हुए दिखाई देते है। ऐसे में यह निर्णय छात्रों को राहत प्रदान कर रहा है।

ट्रांसपोर्टेशन फीस के साथ-साथ प्लेसमेंट फीस भी तय:

दरअसल इसके साथ ही एफआरसी द्वारा अब ट्रांसपोर्टेशन फीस को 6000 रुपए प्रति सेमेस्टर और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट फीस को एक हजार रुपए प्रति सेमेस्टर (फाइनल इयर) के लिए निर्धारित किया गया है। वहीं इसका पालन सभी इंजीनियरिंग, डिप्लोमा, एमबीए, एमसीए सहित अन्य पाठ्यक्रम संचालित करने वाले कॉलेजों को करना होगा। दरअसल इस दौरान फीस कमेटी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि लेट फीस के रूप में 25 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से ही फीस लगाई जाना चाहिए।

लेट फीस का नियम:

दरअसल एफआरसी ने स्पष्ट किया है कि लेट फीस के रूप में 25 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से फीस लगाई जाएगी, जिसे छात्रों को अदा करना होगा। यदि महीने भर देर होती है तो अधिकतम 500 रुपए और एक महीने से ज्यादा देर होने पर एक हजार रुपए लगेंगे। लेकिन, अगर छात्र तीन महीने तक फीस नहीं देता है तो लेट फीस दो हजार रुपए से अधिक नहीं हो सकेगी। इसका उल्लंघन होने पर कॉलेज यूनिवर्सिटी के नियमों के तहत कार्रवाई कर सकते हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News