माफियाओं से 8.60 करोड़ की शासकीय जमीन मुक्त कराई, 12 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

INDORE NEWS : इंदौर जिले में भू-माफियाओं तथा शासकीय और अन्य जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों के विरूद्ध कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए बड़ा बांगड़दा की सर्वे नंबर 332 की 4.440 हेक्टेयर एवं अन्य शासकीय भूमि से कब्जा हटाकर 8.60 करोड़ रुपए मूल्य की शासकीय जमीन मुक्त कराई गई।

 12 के खिलाफ मामल दर्ज 

एरोड्रम थाना क्षेत्र के बड़ा बांगरदा में शासकीय जमीन अवैध रुप से विक्रय करने के मामले में जाँच के बाद थाना एरोड्रम में 12 आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिला प्रशासन, नगर निगम इंदौर एवं पुलिस विभाग द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सितम्बर से अब तक कई जमीनो को मुक्त कराया गया। आज भी कार्रवाई कर  हेक्टेयर भूमि जिसका मूल्य लगभग 8 करोड़ 60 लाख रूपये है, भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई है। अवैध रूप से शासकीय भूमि विक्रय करने के मामले में दलालों, विक्रेताओं एवं षडयंत्र में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस थाना एरोड्रम में  कुल 12 आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। जिन आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है उनमें जफर पिताअब्दुल, नितिन पिता मनोहरलाल जायसवाल, हासम पिता कासम खां, अजमेरी खान पिता कासम खान, पुरषोत्तम पिता छोटेलाल शर्मा, माधव पिता गिरधारी लाल, केशव उर्फ़ मामा तिवारी, रूपेश कुमार पिता सुरेश चंद पिंगले, मनोज जायसवाल, पूजा जाट, विशाल उर्फ़ काकू तथा अनिल खेची आदि शामिल है।

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News