कर चोरी करने वालों पर सरकार की तेड़ी नजर, रीवा और सागर में छापामार कार्रवाई

इंदौर। प्रदेश की कमलनाथ सरकार शुद्ध के लिए युद्ध के बाद अब प्रदेश में कर चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त दिखाई देती नजर आ रही है। जिसके चलते वाणिज्य कर विभाग की जिले में बड़ी कार्यवाही की गई है। वाणिज्य कर आयुक्त इंदौर एवं ज्वाइंट कमिश्नर के निर्देशन पर 67/2 के अंतर्गत मुकेश ट्रेडर्स एवं परसराम एंड संस दमोह की दुकानों एवं गोदामों पर छापामार कार्रवाई की गई। छापे में मिले दस्तावेजों की लगातार जांच कार्यवाही कल देर रात से अब तक जारी है और आज देर रात तक चलने की संभावना है। छापामार कार्रवाई में राज्य कर अधिकारी सतना एबी के नवीन दुबे के नेतृत्व में रीवा एवं सागर की 6 टीमें संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रही हैं। जिसमें जीएसटी की चार टीमें दमोह में एवं जीएसटी की दो टीमें सागर मैं प्रिंस इंडस्ट्रीज पर कार्यवाही में लगी हुई है।

राज्य कर अधिकारी सतना एबी के नवीन दुबे का कहना है की तीनों पर कार्यवाही के दौरान मध्य प्रदेश वाणिज्य कर विभाग को करीब 25 से 30 लाख रुपये कर एवं पेनल्टी के रूप में अभी तक दस्तावेजों के आधार पर वसूले जाने की उम्मीद है। कार्यवाही पूर्ण होने के बाद में ही यह स्पष्ट हो सकेगा। कार्यवाही के दौरान इन पर टेक्स्ट एवं पेनल्टी के रूप में वाणिज्य कर विभाग को कितनी आय होगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News