निगम कर्मचारियों के साथ किराना व्यवसायी भी घर-घर जाकर लेंगे ऑर्डर

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश के इंदौर में लॉक डाउन का ऐसा असर है कि 30 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में कुछेक स्थानों को छोड़कर लोग घरों में रहकर कोरोना की जंग में प्रशासन और सरकार का सहयोग करने के साथ ही खुद और अपनों का ख्याल रख रहे है। टोटल लॉक डाउन की जद्दोजहद के बीच इंदौर के कई इलाकों की छोटी बस्तियों सहित गरीबो को झोन स्तर पर खाद्य साम्रगी और फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है।

वही शहर के उन परिवारों के लिए निगम खाद्य सामग्री की खरीदी के लिए नई व्यवस्था की शुरुआत करने का आश्वासन दिया है हालांकि एक व्यवस्था ले तहत 250 किराना व्यवसायियों को सूचीबद्ध किया जाने की सूचना है जिसकी तैयारी निगम प्रशासन कर रहा है। इन विक्रेताओं को जो थोक व्यापारी खाद्य सामग्री पहुंचाएंगे उनसे भी निगम की बात जारी है और हो सकता है जल्द ही आपके घर पर डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ी के साथ किराना व्यवसायी का एक प्रतिनिधि पहुँचेगा जो निगम द्वारा जारी एक निर्धारित फार्मेट के अनुसार आपके द्वारा डिमांड किये गए सामान की लिस्ट लेगा और संभवतः एक या दो दिन में डिलेवरी भी करेगा। हालांकि, निगम किराना व्यवसायी और खरीदने वालों से संपर्क कराएगा लेकिन भुगतान से संबंधित मामले में निगम का कोई हस्तक्षेप नही रहेगा। निगम द्वारा शहर के चुनिंदा किराना दुकान विक्रेताओ और खरीदने वालों के बीच एक बात का ध्यान रखेगा की राशन की कालाबाजारी न हो और विक्रेता मनमाने दाम ना वसूले। इसके लिए निगम ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News