इंदौर।
इंदौर में तेज़ी से फैल रहे संक्रमण के बीच लाक डाउन की वजह से लोग खासे परेशान हो रहे हैं। राशन एवं अन्य सामानों की आपूर्ति बंद होने की वजह से लोगों के अंदर अब चिंता का माहौल है। इसी बीच प्रशासन द्वारा इंदौर में किराना दुकान खुलवाने की तैयारी की जा रही है। लेकिन इन किराना दुकानों पर जनता को आने की इजाजत नहीं होगी। यह किराना दुकान जनता की मांग के अनुसार उन्हें होम डिलीवरी करेंगे।
दरअसल लोगों को हो रही परेशानी के बीच प्रशासन ने एक ही क्रमबद्ध योजना तैयार की है। जिसके अनुरूप शहर में खोले गए करीब डेढ़ हज़ार किराना दुकानदारों को सामाजिक संस्थाओं एवं राजनीतिक संगठनों के साथ मिलकर होम डिलीवरी करनी होगी। फिलहाल प्रशासन इंदौर के पूर्वी क्षेत्र एवं विजय नगर के आसपास के इलाके में यह प्रयोग करेगी। वहीं इस व्यवस्था को चालू करने के बीच कार्यकर्ताओं की मदद ली जाएगी।जहां क्षेत्रवार किराना दुकानदारों के साथ-साथ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भी लिस्ट तैयार की जाएगी।
वही इंदौर सांसद ने कहा है कि दुकानदारों के पास भी सिर्फ कुछ ही दिन के संसाधन है। उन्हें भी लोडिंग रिक्शा की व्यवस्था के तहत नगर निगम आपूर्ति करवाएगा। वही निगम आयुक्त आशीष सिंह ने बुधवार को नेहरू स्टेडियम में किराना सामग्री सप्लाई को लेकर हुई बैठक में कहा कि इंदौर नगर निगम की टीम हर स्तर पर निगरानी करेगी। जिन दुकानदारों के पास स्टॉक की कमी होगी, उन्हें नगर निगम की सहायता से माल उपलब्ध करवाया जाएगा। हर दुकानदारों का डाटा अपडेट रखा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के जोनल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों को आर्डर मिलने के बाद किसी में स्थिति में ऑर्डर उसी दिन या दूसरे दिन सुबह 11:00 बजे तक डिलीवर हो जाए। वहीं उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी दुकानदार द्वारा होम सप्लाई में आनाकानी करने पर उसके दुकान सील कर दी जाए।
निगमायुक्त सिंह ने यह भी बताया इलाकों में घर-घर कचरा संग्रहण वाहन के रूप में जो भी दुकानें हैं उनके मालिकों के नाम और नंबर पर्चे छपवा कर जल्दी नागरिकों में बांट दी जाएगी। जिसके बाद नागरिक फोन पर आर्डर कर अपनी जरूरतों के सामान का आर्डर दे सकेंगे। जिसकी होम डिलीवरी दुकानदार उसी दिन या फिर दूसरे दिन के सुबह 11:00 बजे तक सुनिश्चित करेगा। वही जनता को किराना संबंधी कोई भी शिकायत हो तो वह 731 258 3839 पर संपर्क कर सकते हैं। बता दे कि निगम यह व्यवस्था जल्दी शुरू करेगा। दूसरी तरफ अपर कलेक्टर बीबीएस तोमर ने आदेश जारी करते हुए कहा है की ऑन रोड, मेट्रो, बेस्ट प्राइस, रिलायंस बिग बास्केट, फ्लिपकार्ट आदि ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसियों को अनुमति दी गई है कि वह किराना एवं अन्य घरेलू सामानों की आपूर्ति निरंतर करते रहे। साथ ही जनता तक ऑनलाइन सामान पहुंचाने की भी उन्हें छूट मिली है।