Indore News: इंदौर में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का सामने आया है, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पूरे मामले में मृतक बुजुर्ग की जांच पड़ताल करते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। पुलिस ने बुजुर्ग को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
घायल अवस्था में कराया गया अस्पताल में भर्ती
पूरा मामला इंदौर जिले के छोटी ग्वालटोली थाना इलाके का बताया जा रहा है, जहां मारपीट में जख्मी, मनोहर नामक बुजुर्ग की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग को घायल अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया था और उसकी मौत हो गई थी। वहीं, जांच पड़ताल में सामने आय है कि इलाके का ही रहने वाला एक युवक करण ने बुजुर्ग से बीड़ी पीने के लिए मांगी थी। बुजुर्ग के मना करने पर युवक ने डंडे से पिटाई कर दी और घायल अवस्था में बुजुर्ग को राहगीरों के द्वारा अस्पताल ले जाया गया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर की जाएगी कार्रवाई
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक एक युवक ने बीड़ी न मिलने पर युवक की पिटाई कर दी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बुजुर्ग का पोस्टमार्टम कराया गया है, उसकी जो भी रिपोर्ट आएगी, उसी अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ जिस व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है, उसकी भी पुलिस तलाश की जा रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट