इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) के बाणगंगा (Banganga) इलाके में एक सिरफिरे से जुड़ा हुआ हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस सिरफिरे ने पिछले डेढ़ महीने से एक कॉलेज स्टूडेंट को परेशान कर रखा है। सिरफिरा लगातार लड़की को धमकी भरे लेटर लिख कर भेज रहा है। आखिरकार अब परेशान होकर छात्रा ने इस बात की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने मामले की जानकारी लगते ही एफआईआर दर्ज कर ली है।
बाणगंगा इलाके में रहने वाली कॉलेज स्टूडेंट पुलिस के पास पहुंची और बताया कि डेढ़ महीने से एक लड़का उसे लगातार परेशान कर रहा है। वह उसे घर पर खत भेजकर धमकियां दे रहा है। शनिवार को जब छात्रा अपने कॉलेज गई तो उसे अपनी गाड़ी पर एक खत मिला जिसमे लिखा हुआ था कि अगर वह उसे नहीं मिली तो वह उसे किसी और की भी नहीं होने देगा। अब तक भेजे गए खत में बदमाश ने अपना नाम नहीं लिखा है इसलिए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस बनाया है।
Must Read- Mandi Bhav: इंदौर में आज सोयाबीन का दाम कमजोर, देखें 25 सितंबर 2022 का मंडी भाव
छात्रा का कहना है कि वह बहुत दिनों से परेशान हो रही है बदमाश उसे लगातार खत भेजकर अलग-अलग बातें कर रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा कॉलेज के अन्य स्टूडेंट से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या छात्रा को किसी लड़के ने परेशान किया है या फिर कोई और मामला किसी की नजर में आया है। पुलिस युवती के कॉलेज और घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी भरे खत कौन भेज रहा है।