Indore News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के कारण पूरे प्रदेश में प्रशासन सख्त हो गया है। पूरे प्रदेश में पुलिस आए दिन अवैध तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी बीच इंदौर जिले में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इंदौर के बाणगंगा इलाके से दो आरोपियों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपियों के पास से 204 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है। वहीं इस साल पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 600 ग्राम से ज्यादा ब्राउन शुगर को जब्त किया है।
राजस्थान से ड्रग्स लाते थे आरोपी
इंदौर के बाणगंगा इलाके में पकड़े गए दोनों आरोपी राजस्थान से ड्रग्स लाते थे। राजस्थान से लाकर इंदौर में ड्रग्स का कारोबार करते थे। इन आरोपियों में एक का नाम चिंटू और दूसरे का नाम आकाश है। ये दोनों आरोपी इंदौर के भागीरथपुरा के रहने वाले हैं। इन आरोपियों के पास पुलिस को 204 ग्राम ड्रग्स मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आपको बता दें इंदौर की क्राइम ब्रांच को एक सूचना मिली थी कि दो तस्कर राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर के युवाओं को लत लगा रहे थे। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने बाणगंगा इलाके की पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इन आरोपियों के विरूद्ध पहले से ही आपराधिक मामले में केस दर्ज है।