इंदौर: कोरोना मरीजों का डाउन ट्रेंड आ रहा है सामने, अब तेजी से होगा सर्वे- CMHO

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट

इंदौर(indore) में कोरोना का संकट गहरा है लेकिन बीते 3 दिनो से कोरोना पॉजिटिव(corona positive) मरीजों के आकड़ों में आ रही गिरावट ने ना सिर्फ कोरोना वारियर्स(corona warriors) के विश्वास को बढ़ाया है बल्कि शहरवासियों के लिए भी हल्की राहत दी है। दरअसल रविवार रात को इंदौर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी(cmho) द्वारा जारी किए गए आंकड़े ये साफ कर रहे है कि इंदौर अब कोरोना से फाइट(fight) कर रेड जोन(red zone) से ऑरेंज जोन(orage zone) में जाने के लिए बेताब है। सोमवार को इंदौर CMHO डॉ. प्रवीण जाड़िया ने बताया कि कल रात तक अकेले इंदौर जिले में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। जिसके बाद इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 897 हो चुकी है। वही मौत के 4 मामलों के बाद इंदौर में अब तक 52 लोगो की मौत कोरोना के चलते हुई है। CMHO INDORE ने बताया कि वर्तमान में जो मरीज सामने आ रहे है। ये उन ही क्षेत्रो से जहाँ से लोगों को पहले ही क्वांरन्टीन किया जा चुका है। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया नए मरीज आ तो रहे है लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है। उन्होंने बताया कि इंदौर में अब तक 44 क्वांरन्टीन(quarantine) सेंटर में 1600 लोगों को क्वांरन्टीन किया का चुका है। जिनमे से 500 लोगो को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है और वर्तमान में 1 हजार से अधिक लोग क्वांरन्टीन है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News