Indore: कोर्ट के समन और नोटिस को लेकर इंदौर में ई-क्रांति की शुरुआत

indore

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (indore) में सुप्रीम कोर्ट (supreme court) द्वारा जारी प्रक्रिया के नेशनल सर्विस ऑफ इलेक्ट्रॉनिक ट्रेकिंग एंड प्रोसेस (national service of electronic tracking and process) के तहत आने वाले एक सप्ताह में ई-कोर्ट प्रोजेक्ट (e-project) की शुरुआत हो जाएगी। सोमवार को इंदौर नोटिस, समन घर तक पहुंचाने वाले प्रोसेसर यानी कोर्ट के कर्मचारियों को ई – क्रांति से जोड़ने के लिए मोबाइल हैंडसेट दिए गए है। जिसका सीधा मतलब है कि यदि किसी के घर पर कोई नोटिस या समन भेजा जाता है तो उसकी तामीली के लिए पुख्ता तौर पर ई – सबूत न्यायालय के पास रहेगें ताकि कोई भी किसी भी माध्यम से बरगलाने की स्थिति पैदा न कर सके।

यह भी पढ़ें… Damoh: पुलिस ने किया चोर गिरोह का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार सरगना अभी भी फरार


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News