Indore: नौकरी का झांसा देकर गर्भवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी

Diksha Bhanupriy
Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) में गर्भवती युवती के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस युवती ने इंस्टाग्राम पर अपना रिज्यूम अपलोड किया था। इसके बाद कुछ युवकों ने उससे संपर्क किया। युवकों ने इस युवती को अपने झांसे में लेकर मिलने के लिए बुलाया और हैवानियत को अंजाम दिया।

युवती का रिज्यूम देखकर युवकों ने उससे नौकरी के नाम पर बात करना शुरू किया और इंदौर के रीगल चौराहा पर बुलाया। जब युवती वहां पहुंची तो इन्होंने समोसे में नशीला पदार्थ मिलाकर कमरे पर ले जाकर बारी-बारी से गर्भवती युवती के साथ दुष्कर्म किया। हैवानियत की इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी दी। डरी सहमी युवती ने पहले तो किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन 15 दिन बाद जैसे-तैसे हिम्मत कर उसने पति को सारी बात बताई और फिर पुलिस में मामला दर्ज किया गया।

Must Read- चलते ट्रैक्टर से सोयाबीन की बोरी ले उड़े चोर, दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम 

यह घटना इंदौर के खजराना क्षेत्र में रहने वाली 19 साल की शादीशुदा युवती के साथ हुई है। युवती ने अफजल, अरबाज, शाहिद और प्रिंस नाम के चार युवकों पर दुष्कर्म करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसे 6 महीने का गर्भ था, आरोपियों को यह बात पता थी लेकिन उन्होंने फिर भी उसके साथ हैवानियत की। शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता ने लव मैरिज की है और उसे नौकरी की जरूरत थी। उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली थी तभी उसके पास अरबाज नाम के एक लड़के का मैसेज आया। अरबाज ने उसे बातों में फंसाया और कहा कि मेरे दो दोस्त प्रिंस और अफजल एक एडवाइजरी में काम करते हैं वह तुम्हारी नौकरी लगवा देंगे। इसके बाद युवती अरबाज से मिलने मेघदूत गार्डन पहुंची। इसके बाद भवरकुआं इलाके में उसकी मुलाकात अफजल और अरबाज से हुई। यहां पर अफजल ने उसे अपना रिज्यूम तैयार करने को कहा और नंबर ले लिया।

पीड़िता ने बताया कि नंबर लेने के बाद अफजल उसे फोन करके यह कहने लगा कि वह उसे पसंद करता है और अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता है। उसकी गर्लफ्रेंड बन जाएगी तो वह जॉब भी दिलवा देगा और हर जरूरत पूरी करेगा। यह सुनकर युवती ने अफजल से बात करना बंद कर दी। इसके बाद युवती के पास प्रिंस नाम के युवक का कॉल आया और उसने बताया कि ऑफिस में बैठकर कॉलिंग का काम करना है। युवती को जरूरत थी इसलिए वह राजी हो गई और 14 सितंबर को युवकों से मिलने के लिए रीगल पहुंची। यहां पर उसे अरबाज, अफजल और सैयद नाम का युवक मिले। युवकों ने नाश्ते के लिए समोसे मंगाए और पानी की बोतल भी दी। सभी नाश्ता कर रहे थे इसलिए युवती को शक नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर बाद उसे चक्कर आए और वह बेहोश हो गई।

आरोपी युवती को विजय नगर इलाके में एक कमरे में ले गए और यहां उससे संबंध बनाने की बात कही। युवती ने विरोध किया और बताया कि वह गर्भवती है लेकिन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और डराने धमकाने के बाद उसे वापस रीगल चौराहा पर छोड़ गए। युवती ने पहले तो डर के मारे यह बात किसी को भी नहीं बताई, लेकिन 15 दिन बाद उसने परिवार को इस बारे में जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। अब चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News