Indore: नौकरी का झांसा देकर गर्भवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी

bhopal

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) में गर्भवती युवती के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस युवती ने इंस्टाग्राम पर अपना रिज्यूम अपलोड किया था। इसके बाद कुछ युवकों ने उससे संपर्क किया। युवकों ने इस युवती को अपने झांसे में लेकर मिलने के लिए बुलाया और हैवानियत को अंजाम दिया।

युवती का रिज्यूम देखकर युवकों ने उससे नौकरी के नाम पर बात करना शुरू किया और इंदौर के रीगल चौराहा पर बुलाया। जब युवती वहां पहुंची तो इन्होंने समोसे में नशीला पदार्थ मिलाकर कमरे पर ले जाकर बारी-बारी से गर्भवती युवती के साथ दुष्कर्म किया। हैवानियत की इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी दी। डरी सहमी युवती ने पहले तो किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन 15 दिन बाद जैसे-तैसे हिम्मत कर उसने पति को सारी बात बताई और फिर पुलिस में मामला दर्ज किया गया।

Continue Reading

About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।