इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) में एक दर्दनाक हादसे एक छोटी बच्ची के साथ हुआ। दरअसल, इंदौर में एक छोटी बच्ची घर की छत पर खेलने के लिए गई थी तभी घर के ऊपर लगी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिसकी वजह से उस बच्ची के हाथ का पंजा काटना पड़ गया। परिजनों की हालत रो रो कर बुरी हो गई है। दरअसल, जैसे ही इस हादसे के बारे में परिजनों को खबर लगी तो परिजन तुरंत बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उस बच्ची की हालत को देखते हुए और खतरे से बचाने के लिए हाथ का पंजा काटने की सलाह दी।
पीथमपुर में खुल रहा देश का पहला महिला इंडस्ट्रीयल पार्क, दुनियाभर की महिलाएं कर सकती है आवेदन
जिसके बाद मासूम का एक पंजा काटना पड़ा। बड़ी बात ये है कि घर के ऊपर से ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। जिसको लेकर कई बार परिवार वालों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को शिकायत भी की लेकर कोई सुनवाई नहीं की है। ऐसे में बच्ची के साथ हादसा हो ही गई। करीब 17 दिनों तक उस बच्ची का इलाज चला जिसके बाद अब वह स्वस्थ है लेकिन अब उसे एक हाथ से अपाहिज रहना पड़ेगा। क्योंकि उसके एक हाथ का पंजा अब नहीं रहा।
जानकारी के मुताबिक, 16 अक्टूबर के दिन नेमावर, रेती नाका, खातेगांव में रहने वाले अजबसिंह तंवर के घर ये घटना उनकी बेटी के साथ घटी। इनके तीन बच्चे है। पति पत्नी दोनों नौकरी करते हैं। बेटी पायल जिसकी उम्र 8 साल है वह अपने घर की छत पर खेल रही थी ऐसे में वह हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिसके बाद बच्ची को सबसे पहले गांव के अस्पताल ले कर गए लेकिन वह से उसको हरदा रैफर गया। इतना ही नहीं यहां से बच्ची को एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया गया।