कोटा में फंसे स्टूडेंट्स सकुशल इंदौर लौटे, सरकार का किया आभार व्यक्त

इंदौर।आकाश धोलपुरे।

हायर स्टडीज और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये मध्यप्रदेश के हजारों स्टूडेंट्स राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई करते है। ऐसे में कोरोनाकाल और लॉक डाउन के बीच के बड़ी संख्या में प्रदेश के स्टूडेंट्स कोटा में फंसे थे। जहां पहले उत्तरप्रदेश सरकार ने तो बाद में मध्यप्रदेश सरकार ने कोटा में मौजूद स्टूडेंट्स की घर वापसी के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी ली क्योंकि कोटा प्रशासन, स्टूडेंट्स और उनके परिजन भी घर वापसी चाह रहे थे। लोकसभा स्पीकर और कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला ने इस मामले को गम्भीरता से लिया जिसके बाद प्रदेश सरकारो, स्टूडेंट्स और परिजनों में समन्वय स्थापित कर आखिरकार छात्रों को घर पहुंचाने के प्रयास शुरू किये गए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News