Indore News : अभी तक रुपहले पर्दे पर इस तरह की कहानियां बड़ी दिलचस्पी के साथ मज़े लेकर देखी जाती रही लेकिन हकीकत ज़िंदगी मे भी एक घटना को होते देखा और फिल्मों की तरह फोन पर हुए घटनाक्रम का हवाला देते हुए लाखो रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया है फिल्मो की तरह किसी हादसे को होता देख ओर उसके बाद घटना करने वाले को जिस तरह परेशान करना ऐसा ही एक मामला इंदौर के समीप बेटमा थाना क्षेत्र में हुआ है।
यह है पूरा मामला
इंदौर के समीप बेटमा थाना क्षेत्र में एक कारोबारी द्वारा कुछ दिनों पहले गलती से एक एक्सीडेंट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई इस घटना को एक अज्ञात व्यक्ति ने देखा और उसके बाद वह व्यापारी को धमकाने लगा और उससे 20 लाख फिरौती मांगने लगा जब यह जानकारी पुलिस को लगी तब पुलिस द्वारा फरियादी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। ब्लैकमेलिंग मामले में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी हितिका वास्ले के अनुसार बेटमा के एक कारोबारी मुकेश जैन पिता सागरमल जैन ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिनों पहले उनकी गाड़ी से एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई थी जहां घटना के बाद मुकेश जैन लगातार परेशान रह रहा था कुछ दिनों पहले मुकेश को एक फोन आया कि इस हादसे में जो व्यक्ति खत्म हुआ है वह मेरा रिश्तेदार था और मुझे 20 लाख रुपए चाहिए।
घटना के बाद किराना कारोबारी मुकेश जैन बुरी तरह से डर गया और लगातार अज्ञात व्यक्ति के फोन आने लगे जहां पर पुलिस की शरण लेने पर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी राहुल पिता राजेश कुमावत 19 साल निवासी बेटमा का है जिसने यह हादसा होते हुए देख लिया था और उसके दिमाग में यह प्लान आया कि चलो कारोबारी को धमकाया जाए और उसे मोटी रकम ली जाए लेकिन पुलिस द्वारा कारोबारी की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इस घटना को होते देखने के बाद आरोपी ने पूरी कोशिश की एक्सीडेंट करने वाले से एक बड़ी रकम मिल जाए लेकिन पुलिस की शरण मे आने के बाद व्यापारी को बड़ी राहत मिली बल्कि अज्ञात आरोपी भी पुलिस की पकड़ में आया है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट