Indore News : व्यापारी से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Indore News : अभी तक रुपहले पर्दे पर इस तरह की कहानियां बड़ी दिलचस्पी के साथ मज़े लेकर देखी जाती रही लेकिन हकीकत ज़िंदगी मे भी एक घटना को होते देखा और फिल्मों की तरह फोन पर हुए घटनाक्रम का हवाला देते हुए लाखो रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया है फिल्मो की तरह किसी हादसे को होता देख ओर उसके बाद घटना करने वाले को जिस तरह परेशान करना ऐसा ही एक मामला इंदौर के समीप बेटमा थाना क्षेत्र में हुआ है।

यह है पूरा मामला

इंदौर के समीप बेटमा थाना क्षेत्र में एक कारोबारी द्वारा कुछ दिनों पहले गलती से एक एक्सीडेंट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई इस घटना को एक अज्ञात व्यक्ति ने देखा और उसके बाद वह व्यापारी को धमकाने लगा और उससे 20 लाख फिरौती मांगने लगा जब यह जानकारी पुलिस को लगी तब पुलिस द्वारा फरियादी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। ब्लैकमेलिंग मामले में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी हितिका वास्ले के अनुसार बेटमा के एक कारोबारी मुकेश जैन पिता सागरमल जैन ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिनों पहले उनकी गाड़ी से एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई थी जहां घटना के बाद मुकेश जैन लगातार परेशान रह रहा था कुछ दिनों पहले मुकेश को एक फोन आया कि इस हादसे में जो व्यक्ति खत्म हुआ है वह मेरा रिश्तेदार था और मुझे 20 लाख रुपए चाहिए।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”