indore News : इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रविवार रात 20 अगस्त को 60 फीट रोड के पेट्रोल पंप पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जब आरोपी को घटनास्थल पर ले जाया गया तो आरोपी ने पंप कर्मचारियों से माफी मांगी।
यह है मामला
बता दें कि पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के बाद रुपए मांगने की बात पर आरोपी ने फायर किया था और तभी इंदौर के समीप लगे हुए दूसरे शहर फरार हो गया था जहां पर वह किसी खदान में छिपा हुआ था आरोपी के पास अवैध हथियार होने की भी शंका के चलते पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो आरोपी भागते हुए खदान में गिर गया और उसके पैर टूट गए वहीं पुलिस द्वारा जब आरोपी को गिरफ्तार करके लाया गया तो उसके दोनों ही पैर टूटे हुए थे।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि आरोपी को पेट्रोल पंप पर पूरी घटना का रीक्रिएशन के लिए लाया गया था जिससे कि उसे अदालत में सख्त सजा दिलाई जा सके। आरोपी ने पंप पर जिन दो कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था उनके पैर पढ़ते हुए आरोपी ने माफी भी मांगी। डीसीपी के मुताबिक एरोड्रम थाना क्षेत्र में 20 अगस्त की देर शाम पेट्रोल पंप पर आए तीन बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था जिस पर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी प्रवीण निवासी अमर कुंज कॉलोनी को गिरफ्तार किया है आरोपी पर पहले भी कई अपराध दर्ज है और नशा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था वहीं घटना में शामिल आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है जल्द पुलिस को सफलता मिलेगी।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट