Indore news: दिसंबर में 90 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, हर मरीज की जिनोम सिक्वेसनसिंग

इंदौर, आकाश धोलपुरे। Indore भी कोरोना महामारी ने पिछले 2 वर्ष से ज्यादा समय से पूरे विश्व की तरह जूझ रहा है। विश्व में व्याप्त किस महामारी के आतंक से मध्य प्रदेश का इंदौर शहर भी अछूता नहीं है। ऊपर से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का भी ख़तरा सर पर मंडरा रहा है। दिसंबर माह में इंदौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर चिंतित कर दिया है। इंदौर में तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है।जिसके चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुके है।

यहां भी देखें- Indore News: महिला की हत्या, करीबियों पर शक की सुई

दिसम्बर में अब तक कुल 90 से अधिक संक्रमित मरीज इंदौर में मिल चुके है। इस बारे में बात करते हुए
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक इंदौर में जितने भी पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है उनके सैम्पल को जिनोम सिक्वेसनसिंग के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है। दरअसल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को इस बात की चिंता सता रही है कि कही कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन ने तो इंदौर में प्रवेश नही कर लिया है। लिहाजा, हर कदम फूंक कर रखा जा रहा है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya