Indore News : फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

Indore News : इंदौर की विजय नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हे आरोपी अपने गिरोह के साथ यह गोरख धंधा पिछले 5 सालों से चला रहे थे गिरोह ने अभी तक 1000 से अधिक फर्जी मार्कशीट बना चुका है गिरोह  B. H.M.S., B.A.M.S., B. Pharma, M. Pharma, D. Pharma, G.N.M., LABE TECH. एवं 10वीं, 12वीं की फर्जी मार्कशीट बनाते थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियो और फर्जी मार्कशीट किस को बनाकर दी उनके बारे में पूछताछ कर रही है।

यह है मामला

इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जिसका नाम दिनेश पिता सेवकराम तिरोले उम्र 41 साल निवासी 40, गणेशधाम कालोनी खंडवा नाका और मनीष है जो अपने साथियो के साथ मिलकर पिछले पांच सालों से फर्जी मार्कशीट 8वी, 10वीं, 12वीं, बी.ए.एम.एस. तथा तथा अन्य प्रकार कि जाली मार्कशीट तैयार कर लोगों से  लाखों रुपये रुपये लेकर  मार्कशीट देते थे मुखबिर जी सूचना पर डीसीपी अभषेक आनंद द्वारा एक टीम बनाई गयी और मुखबिर की बताई जगह गणेश कालोनी खंडवा रोड पर आरोपी  दिनेश तिरोले और मनीष के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”