Indore News: किसानों के लिए अच्छी खबर, गेंहू उपार्जन की तारीख आगे बढ़ी, जानें नई तिथि

इंदौर संभाग में किसानों के हित में सरकार ने अहम फैसला लिया है। गेंहू और अन्य रबी फसलों के उपार्जन की तारीख 2 दिन आगे बढ़ा दी गई है।

Indore News: इंदौर संभाग में रबी फसल और गेंहू उपार्जन की तारीख 2 दिन आगे बढ़ा दी गई है। शासन द्वारा यह निर्णय किसानों के हित में लिया गया है। बता दें कि पहले रवि की फसलों के उपार्जन के लिए सरकार ने पहले 10 मई तक की तिथि निर्धारित की थी, लेकिन अब 12 मई तक गेहूं और अन्य रबी फसलों की खरीदी की जाएगी।

रबी विपणन वर्ष 2023-24 के लिए गेंहू उपार्जन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 10 मई तक विभिन्न केंद्रों से गेहूं खरीदी का कार्य किया जाना था, असामयिक वर्षा को देखते हुए गेंहू और अन्य रबी फसलों की खरीदी के लिए तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब होने और बारिश के कारण गेहूं की खरीदी का कार्य प्रभावित हुआ। इस संबंध में शासन के यह निर्देश भी जारी किया है कि यदि जिले में इन 2 दिनों में भी किसानों गेहूं खरीदी और तुलाई आदि काम बाकी रह जाता है, तो जिला कलेक्टर  कलेक्टर के प्रसाताव के आधार पर गेंहू खरीदी की तारीख 15 मई तक बढ़ सकती है। आदेश के बाद अब जिले में सभी खरीदी केंद्र पर कल शुक्रवार तक खरीदी जारी रहेगी।


इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट