Indore News : शराब के नशे में हैवान बना मकान मालिक, नर्सिंग की छात्रा को निर्वस्त्र कर रातभर नचाया, बेल्ट से पीटा, 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों पर पाॅक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

indore news

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ मकान मालिक और उसके बेटे ने शराब के नशे में किरायेदार नर्सिंग की छात्रा और युवक को उसके दोस्त को निर्वस्त्र करने और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने दोनों बाप बेटे पर कार्रवाई करते हुए बेटे को हिरासत में लिया गया और पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

परदेशीपुरा थाना इलाके में मकान मालिक और उसके बेटे को पकड़ा दोनों आरोपियों पर पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। छात्रा इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी। जहाँ नशे में धुत मकान मालिक और उसके बेटे की हैवानियत सामने आई है। नशे में धुत आरोपियों ने छात्रा और उसके दोस्त को निर्वस्त्र कर रातभर नचाया साथ कुत्ते के पट्टे से पिटाई भी की गई। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों पर पाॅक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बतया कि उस मकान मालिक के द्वारा छात्रा से साथ कपड़े उतारने और छेड़छाड़ करने की हरकत भी की गई। साथ ही मकान मालिक के बेटे ने छात्रा और उसके मित्र के साथ मारपीट भी की गई। वहीं इस मामले में परदेशीपुरा पुलिस नाबालिग छात्रा की शिकायत पर मकान मालिक को गिरफ्तार किया है। वहीं उसके नाबालिग बेटे को पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। जिन पर पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News