Indore News : मनोहर वर्मा हत्याकांड में कांग्रेस नेता सहित सात को उम्रकैद

Indore News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सियागंज में हम्माल मनोहर वर्मा की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर के भतीजे कांग्रेसी नेता कपिल सोनकर सहित छह आरोपियों को इंदौर जिला विशेष न्यायधीश द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

यह है मामला

गौरतलब है कि 19 दिसंबर 2011 को सियागंज में हम्माल मनोहर वर्मा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कपिल सोनकर सहित उसके 6 साथियों को जिला न्यायालय विशेष अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। मृतक मनोहर वर्मा की हत्या का एक आरोपी भूपेंद्र ठाकुर पहले से ही जेल की सलाखों के पीछे हैं वहीं हत्याकांड का एक आरोपी ज्वाला अब तक फरार है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”